Niraj over at The Lost Heart! and I collaborated on a piece in Hindi. It’s about the conflict between humans and time. Who will win? Who will lose?
(Read English translation here.)
“ए नादान इंसान तू ज़रा संभल
खुदा के वास्ते तू यूँ न मचल
तेरे अंजान मंसूबों को दे एक दिशा
ए नादान इंसान तू ज़रा संभल
मालिक ने बनाये हैं कुछ नियम-कानून यहाँ
तू न तोड़ उन्हें, उनसे ही है तेरा वजूद यहाँ
माना तेरी तरक्की का कायल वो मालिक भी है
पर तू भूल मत उस मालिक का बस चलता यहाँ
अपनी ज़िद्द से कायनात की राजा को तू न बदल
ए नादान इंसान तू ज़रा संभल
भोला हूँ मैं पर नादान नहीं
मचलता हूँ पर बेसब्र नहीं
रास्ते अंजान मेरे पर मंज़िल नहीं
जुनून है साथी मेरा पर मैं नादान नहीं
अपने रास्ते खुद चुनूँगा, खुद तय करूँगा अपनी मंज़िल
खुद लिखूँगा किस्मत अपनी
अपने आज पर घमंड नहीं, अभिमान है
अहंकार नहीं, मेरा आत्मविश्वास है
ए वक्त, ज़माने के साथ तू भी बदलेगा
ये मेरी जुनूनीयत है, नादानी नहीं
हाँ, मैं बदलूंगा, यही सीरत है मेरी,
तुझे भी बदलना होगा, ये किस्मत है तेरी
मैंने देखा है इस तेरी नस्ल के आगाज़ को
फिकर है, मैं ही देखूँगा तेरे अंजाम को
मैं खुश हूँ तेरे आत्मविश्वास से,
तेरे जुनून से, तेरी फतह की प्यास से
मालिक देख रहा है तेरी हर फतह की गरज को
इंसानियत मिटा दी तूने, मिटा कर अपनी नियत को
मत कहना फिर मुझे, वक़्त ने दर्द दिया इस कदर
ए नादान इंसान तू ज़रा संभल
मैं सही था, तुम बदले
तुम भी सही थे, मैं भी बदला
जब मैं गिरा, डगमगाया मेरा आत्मविश्वास
तब मुझे समझ आयी नीयत तुम्हारी
कि वो सब नहीं था तुम्हारा घमंड
आज मैं संतुष्ट हूँ, कर रहा मैं
अपने जुनून से पुनर्जीवित इंसानियत को
मुझे खुशी है, हाथ पकड़ तुम मेरा
चल रहे साथ मेरे, लड़खड़ाने पर मेरे
एक पिता समान संभाल रहे मुझे”
Read English translation here.
Photo by Aron Visuals on Unsplash
Can we get a translation?
LikeLiked by 1 person
I tried doing it. But the English translation could not do justice to the emotions conveyed in Hindi. But yeah, no harm in giving the translation. I’ll share it in a few minutes.
LikeLiked by 1 person
I understand that.
But it would be good to at least get the essence of what it was about. The alphabet looks so beautiful. The poem must be, too.
LikeLiked by 1 person
I know. The script is beautiful. It looks as if someone weaved the alphabets of one words together by a thread💕 And somewhere someone commented (I don’t remember who and where) that it looks like clothes hanging on a hanger 😂
LikeLiked by 1 person
That’s a funny comparison, but I see it.
LikeLiked by 1 person
Hahaha I know 🙈
LikeLiked by 1 person
Here it is- https://randomnessinked.wordpress.com/2018/06/06/time-and-me-a-turmoil/
LikeLiked by 1 person
I went, read and commented.
LikeLiked by 1 person